लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दांत निकलवाने के बाद खाली सॉकेट (जहां से दांत निकाला गया है) में ब्लड क्लॉट हो जाता है। इस क्लॉट की वजह से उस जगह की हड्डियों और नसों को सुरक्षा मिलती है। साथ ही हीलिंग में भी मदद मिलती है। लेकिन कई बार यह क्लॉट नहीं बन पाता या जल्दी घुल जाता है, तो उसकी वजह से तेज दर्द होता है और हीलिंग में भी देरी होती है। यही ड्राई सॉकेट की समस्या होती है। इसके क्या लक्षण हैं और कैसे इस दर्द से बचा जा सकता है इस बारे में बता रही हैं डेंटल सर्जन एंड फेशियल एस्थेटिशयन डॉ. अविशा धीमन  

यह भी पढ़ें- क्यों सुबह के समय बढ़ जाता है Blood Sugar Level, समझें इसके कारण और बचाव के तरीके

ये होते हैं लक्षण

  • दांत निकलवाने के 2-5 दिनों के बाद तेज दर्द होना
  • दर्द का गर्दन, गले और सिर तक पहुंचना
  • कुछ भी खाने में परेशानी महसूस होना
  • ठंडी और गर्म चीजों से सेंसिटिविटी महसूस होना
  • मुंह से बदबू आना या खाने का स्वाद बदल जाना
  • दांत निकलवाने वाली जगह पर हड्डी नजर आना
  • सॉकेट में ब्लड क्लॉट का नजर नहीं आना

ये वजहें होती हैं ड्राई सॉकेट की

  • दांत निकलवाने के बाद स्मोकिंग या तंबाकू का सेवन
  • मुंह की सफाई का ध्यान ना रखना
  • शराब का सेवन
  • जूस या ड्रिंक पीने के लिए स्ट्रॉ का इस्तेमाल करना
  • जबरदस्ती थूकना
  • दांत निकलवाने वाली जगह को जीभ और उंगली से बार-बार छूना
  • पहले भी ड्राई सॉकेट की समस्या रही हो

ये है इलाज

  • अगर आपको इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुंरत डॉक्टर को दिखाएं
  • डॉक्टर बीटाडीन या स्लाइन का इस्तेमाल कर उस सॉकेट से फूड कण या गंदगी को क्लीन कर देते हैं
  • तुरंत राहत देने के लिए सॉकेट के अंदर मेडिसिन के साथ ड्रेसिंग की जाती है
  • कोई स्ट्रॉन्ग पेनकिलर, एंटी-बायोटिक्स या एंटी-इन्फ्लेमेट्री दवाइयां दी जाती हैं
  • ट्रीटमेंट के बाद 2–5 दिनों में आराम मिल जाता है
  • पूरी तरह ठीक होने में एक हफ्ते का समय लगता है

इन घरेलू उपायों से पाएं राहत

  • गुनगुने पानी में आधा टीस्पून नमक डालें और धीरे-धीरे 2-3 बार कुल्ला करें
  • एक कॉटन बॉल लेकर लौंग के तेल में डुबोएं और सॉकेट के पास कुछ मिनट के लिए रखें, इसे अंदर तक नहीं दबाना है।
  • दांत निकलवाने के बाद पहले 24 घंटे में उस तरफ के गाल पर एक बार में 15-20 मिनट तक कोल्ड पैक से सिकाई करें।
  • 24-48 घंटे के बाद मसल के खिंचाव में आराम पहुंचाने के लिए गर्म टॉवेल या हीटिंग पैड से गर्म सिकाई करें। इससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है।
  • आइबुप्रोफेन या पैरासिटामॉल से दर्द और सूजन में मदद मिल सकती है।
  • ज्यादा से ज्यादा लिक्विड या सॉफ्ट चीजें खाने में लें।

इनसे बचें 

  • एस्प्रिन जैसी दवाई लेने से, क्योंकि इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।
  • स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने और तेजी से कुल्ला करने से।
  • गरम,ठंडा पेय और गर्म खाना खाने से।
  • सॉकेट को उंगली या जीभ से बार–बार छूने से।