एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने असम एचएसएलसी कम्पार्टमेंट परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। जो छात्र दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें, जो छात्र दसवीं की परीक्षा में एक से दो विषय में पास नहीं हो पाएं थे, उन छात्रों को परीक्षा को पास करने के लिए दूसरा मौका दिया गया था। एचएसएलसी कंपार्टमेंटल की परीक्षा 23 मई से 29 मई, 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे 16 जून को घोषित कर दिए गए है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके छात्र रिजल्ट चेक कर सकते है। साथ ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र अब कक्षा 11वीं में सफलतापूर्वक प्रवेश कर पाएंगे और अपने पसंदीदा विषय में दाखिला ले पाएंगे।

SEBA असम  HSLC रिजल्ट ऐसे करें चेक

SEBA असम  HSLC कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आसान स्टेप्स यहां बताएं गए है, जिन्हें फॉलो कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • SEBA असम  HSLC कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sebaonline.org पर विजिट करें।
  • इसके बाद “HSLC Compartment Result 2025” पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

SEBA असम कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के मानदंड

SEBA के दिशानिर्देशों के अनुसार जो भी छात्र इस परीक्षा में तीन विषय में अनुत्तीर्ण हैं, लेकिन जिन्होंने परीक्षा में न्यूनतम कुल 170 अंक प्राप्त किए है, वे छात्र अपना कम्पार्टमेंट रिजल्ट देखने के लिए योग्य है। साथ ही ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक और न्यूनतम 180 कुल अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

यह विडियो भी देखें

आगे की राह

इस परीक्षा में सफल हुए छात्र अब अपने पसंदीदा विषय में प्रवेश ले पाएंगे। दाखिला से संबंधित सभी जानकारी के लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह नियमित रूप से  sebaonline.org की वेबसाइट पर विजिट